
शहनाज गिल का समन्दर किनारे मस्ती करते वीडियो वायरल, फैन्स ने कहा – ‘शहनाज को शहनाज अट्रैक्ट करती है’’
टीवी रियल्टी शो बिग बॉस(Big Boss) से मशहूर हुईं शहनाज गिल(Shahnaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। इस समय उनके इंस्टाग्राम पर 11.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आए दिन शहनाज वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं। इस दौरान उन्होंने समंदर किनारे घुमती हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में शहनाज समंदर किनारे मस्ती करती हुई नजर आई हैं। इसके साथ वह इस वीडियो में कह रही हैं कि मेरी समझ से पानी को चंद्रमा और सूरज अट्रैक्ट नहीं कर रहे हैं मैं पानी को अट्रैक्ट कर रही हूं। शहनाज का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
फैन्स ने की जमकर तारीफ़
शहनाज गिल की इस अदा पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआ दे रहे हैं. फैंस शहनाज की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कह रहे हैं ‘तुम्हारी स्माइल सबसे मासूम है’. एक ने तो लिखा ‘शहनाज को शहनाज अट्रैक्ट करती है’.