
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस, सपा या बसपा सत्ता में होती आज भी राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा यह केवल एक जाति और धर्म की पार्टी है इसलिए यह कभी प्रभु राम को नहीं चाहते। सपा और बसपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बुआ और बबुआ अब देश के लिए ना उम्मीद है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता को महुआ से ना उम्मीद है। इन लोगों के पास जब 70 थी तब कुछ किया नहीं और अब कह रहे हैं यह तो हम करना चाहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को इसी ब्रज क्षेत्र में देश की सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे की नींव रखने जा रहे हैं क्योंकि तब तक कई नेता कहेंगे यह सपना तो हमने भी देखा था लेकिन बना नहीं पाए।