
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मात्र दो माह से कम का समय बचा है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राज्य और केंद्र के नेता लगातार उत्तर प्रदेश में डेरा जमाए हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुल्तानपुर में खराब मौसम के बीच आयोजित जनसभा में मौसम के साथ साथ खुद भी गरजे। इतना ही नहीं इतना गरजे की जनसभा के दौरान बारिश भी होने लगी। सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अखिलेश यादव को कहा कि अखिलेश बाबू जितना दम लगाना है लगा लो अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनकर ही रहेगा।
जन विश्वास यात्रा के अंतिम चरण में शामिल होने के लिए सुलतानपुर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि औरंगजेब के जमाने में काशी का विश्वनाथ मंदिर सूना लगता था। अब तो वहां प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्य डोर बनवा दिया है। कानपुर में समाजवादी इत्र व्यापारी के घर में ढाई सौ करोड़ पर निकल रहे हैं हम कहते हैं कि रेड मत करो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में काली कमाई करने वालों के पाई पाई का हिसाब होगा। इतना ही नहीं यहां तक अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी गुंडागर्दी नहीं हो सकती भाजपा ने बहुत सारे कार्य विकास के लिए कराएं हैं।
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुआ और बबुआ विकास नहीं करा सकते क्योंकि विकास उनके वश में नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सपा बसपा कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़े तक भी भाजपा को नहीं हरा सकते। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच एक बार फिर अबकी बार भाजपा 305 का नारा लगाया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।