
TrendingUttar Pradesh
हमीरपुर: पेट दर्द से परेशान नवेली प्लांट के मजदूर की मौत
अवनीश ने बताया कि, मंगलवार को संतोष के पेट में दर्द शुरू हुआ था।
हमीरपुर के नवेली पावर प्लांट में काम के दौरान मजदूर की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
दऱअल जनपद औरैया के मोहल्ला बघाकटरा निवासी मृतक संतोष कुमार पिछले तीन सालों से कानपुर जनपद सीमा में बन रहे नवेली पावर प्लांट में काम करता था।
सहकर्मी शैलेंद्र और अवनीश ने बताया कि, मंगलवार को संतोष के पेट में दर्द शुरू हुआ था। उसका इलाज कराया गया। सहयोगी उसे लेकर बुधवार को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। तभी बरीपाल के पास पेट में फिर से असहनीय दर्द शुरू हो गया। जिसे वापस लाकर सदर अस्पताल में सुबह भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।