
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा यदि अखिलेश यादव जनता के बीच में जाकर यह पूछे कि मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना आता है कि नहीं तो जनता उन्हें जवाब देगी कि मुख्यमंत्री को लैपटॉप के साथ-साथ सरकार चलाना भी आता है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि इतनी बचकानी और हास्यास्पद बात सिर्फ सपा अध्यक्ष ही कर सकते हैं यह नहीं सोचा गया था कि उनकी सोच का स्तर इतना घटिया हो सकता है अखिलेश यादव को एक बार फिर 2022 में इसका जवाब मिलेगा जो 2017 में मिल चुका है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी सरकार में कोई अंतर नहीं है जिसे सिर्फ गुंडा राज चलाना आता हूं वह दूसरों की काबिलियत क्या समझेगा। इतना ही नहीं सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि गुंडाराज चलाने वालों के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का ग्राफ दिन पर दिन नीचे गिरता जा रहा है।
गौरतलब है कि लगातार आगामी विधानसभा गांव में 400 सीट पाने का दावा कर रहे अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा की किस पार्टी ने अपने पिता को पार्टी के अध्यक्ष पद से जबरन हटाया ऐसा तो औरंगजेब ने किया था और जिस नेता ने अपने चाचा को जबरन पार्टी से अलग किया हो और खुद कुर्सी कब्जा कर ली हो। सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी फ्यूज बल्ब को इकट्ठा कर रही है आगामी विधानसभा चुनाव में यह सब दगे हुए कारतूस की तरह निकलेंगे ।