
बिहार में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा
बिहार। बिहार के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल में बड़ा हादसा हो गया। बीते शनिवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने नगर निगम के दो पिता और पुत्र को रौंद दिया है। इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही पिता की मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों पिता पुत्र सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
मौकाए वारदात पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल पुत्र को अस्पताल भेजवाया गया। दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान मौलाना बुद्धिचक निवासी संतलाल रविदास (40)के तौर पर हुई है। वही घायल पुत्र की पहचान वीरू के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , सुबह दोनों ही सफाई कर्मी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी समय सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में संतलाल की मौत हो गई। परसा बाजार थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, ललिन पासवान और सरीफा मांझी ने परिवार वालो ने दुख जाहिर किया है।