
वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर पहुंच रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी दौरे पर हैं। वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ काशी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे।
दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचीं ममता बनर्जी आज गंगा आरती में भी शामिल होंगी। इसके बाद कल यानी गुरुवार को ममता और अखिलेश वाराणसी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि वाराणसी में चुनाव सात मार्च को होगा। ऐसे में सपा प्रमुख अपने सहयोगी दलों के साथ पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं।
ममता-अखिलेश करेंगे सयुंक्त रैली
आखिरी चरण में जमीन को मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव रोड शो करेंगे तो वहीं, ममता बनर्जी के साथ संयुक्त रैली करेंगी। दोनों नेता उत्तरी, दक्षिणी और कैंट विधानसभा में रोड शो करते हुए नजर आएंगे। काशी की इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया था। ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा को घेरने के लिए अखिलेश यादव रणनीति बना रहे हैं। विपक्ष का लक्ष्य है कि वाराणसी से ही पूर्वांचल के अन्य सीटों पर सियासी समीकरण साधा जा सके।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने वाराणसी से पहले लखनऊ में सपा कार्यालय पर जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान बंगाल की तर्ज पर उन्होंने नारा दिया था- “यूपी में खेला होवे”। वहीं, दीदी अब आखिरी चरण तक पूरा दमखम दिखा रही हैं। हालांकि, पार्टियों के भविष्य का फैसला 10 मार्च को तय होगा।