
बागपत: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने सगी बहनों पर फेंका तेजाब
परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को
बागपत: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक ने दो सगी बहनों के ऊपर तेजाब फेंक कर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उन दोनों बेटियों को नजदीकी सीएससी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हैं उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि यह ताजा मामला जौनपुर जिले के रोशन गढ़ गांव का बताया जा रहा है। जा दोनों बहने जिसकी उम्र 16 और 14 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि आरोपी किशोरी से फोन पर काफी समय से बात करता था एक तरफ प्रेम प्रसंग किया चिंता जताते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वहीं एसपी नीरज कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।