
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ समय बचा है। उससे पहले ही अब नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव से पहले सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने और उसे विस्तार देने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में श्रावस्ती के इकौना में बीजेपी के कमिश्नर की बैठक हुई जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह देवीपाटन मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने कहा कि ओवैसी उत्तर प्रदेश में आकर माहौल खराब ना करें वह उत्तर प्रदेश को हैदराबाद ना बनाएं।
गौरतलब है कि स्वतंत्र सिंह ने कहा कि हम साडे 4 सालों से शांति के माहौल में हैं प्रदेश में योगी सरकार के राज में ना दंगा हुआ ना फसा दूंगा चुनावी मौसम आते ही अखिलेश और ओवैसी को जिन्ना और दंगे याद आने लगे ऐसे लोग उत्तर प्रदेश में आकर माहौल खराब ना करें। स्वतंत्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जहां हिंदू मुस्लिम साथ हैं।