जितिन प्रसाद ने परिवार सहित की पीएम मोदी से मुलाकात, स्मृतियों में रहेगी जीवंत
जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर पीएम मोदी जी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद और बेटे जनव प्रसाद और बेटी जनन्या के साथ मिलकर एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने परिवार को अपना आशीर्वाद और स्नेह दिया।
लखनऊ : मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे और बीजेपी में शामिल जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली में सपरिवार शुक्रवार को पीएम मोदी के आवास उनसे भेंट की। एक ट्वीट कर इस मुलाकात को हालही में बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बेहद यादगार बताया है।
मनोनीत विधान परिषद सदस्यों की सूची में यूपी में भाजपा के नाम शामिल होने की सुगबुगाहट होने के साथ ही सीएम योगी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बीच शुक्रवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से जितिन प्रसाद भेंट एक बड़ा संदेश दे रही है
जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि, “पीएम मोदी जी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद और बेटे जनव प्रसाद और बेटी जनन्या के साथ मिलकर एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने परिवार को अपना आशीर्वाद और स्नेह दिया।”
एक ट्वीट कर जितिन प्रसाद ने इस मुलाकात के बाद पीएम की तारीफ की। जितिन प्रसाद ने जिसमें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घनिष्ठता से मन अभिभूत हो गया है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट का सपरिवार अवसर प्राप्त हुआ। उनकी घनिष्ठता को देखकर मन अभिभूत हो गया है। परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया, दोनों बच्चों को उन्होंने जो स्नेह और अपनापन दिया वह जीवन भर मुझे मेरी स्मृतियों में जिंदा रहेगा।
जितिन प्रसाद ने पीएम के द्वारा अपने बच्चों के दिया गए स्नेह और अपनेपन की बहुत तारीफ की और कहा कि जीवन भर वह उनकी स्मृतियों में जेवांत रहेगा।