
रेमडेसीविर की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार, 70 हज़ार का बेच रहे थे इंजेक्शन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इसके इलाज में कारागार साबित होने वाले इंजेक्शन रेमडेसीविर ( Remedesivir ) इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं जो इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं।

पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अब देश की राजधानी दिल्ली में कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेरी जानकारी की माने तो दिल्ली पुलिस को यह बड़ी सफलता सोमवार को हाथ लगी जहां 7 इंजेक्शन भी जब्त किए गए।
70000 का बेच रहे थे इंजेक्शन
पुलिस से मिली जानकारी की माने तो गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ₹70000 प्रति पीस के हिसाब से यह इंजेक्शन ( Remedesivir ) बेच रहे थे ललित गुप्ता और अनुज जैन दरियागंज और चांदनी चौक में मेडिकल स्टोर चलाते हैं अकाश वर्मा का ज्वेलरी की दुकान है तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था हापुड़ निवासी आलोक त्यागी गाजियाबाद निवासी अभिषेक और नोएडा निवासी सोमेल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक इंजेक्शन ₹40000 की कीमत में बेच रहे हैं।