
India Rise Special
Success Story: देशसेवा का सपना हुआ पूरा, स्मृति भारद्वाज ने पास की यूपीएससी परीक्षा
स्मृति भारद्वाज ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया। स्मृति भारद्वाज ने 176 रैंक हासिल की।
यूपी के बिजनौर के साहित्य विहार कॉलोनी निवासी स्मृति भारद्वाज ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया। स्मृति भारद्वाज ने 176 रैंक हासिल की।
इधर, यूपीएससी परीक्षा में स्मृति का चयन होने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। परिवार सहित मोहल्ले के लोगों ने स्मृति के घर पहुंच कर बधाई दी है। स्मृति भारद्वाज 2010 में स्मृति ने सेंट मैरी स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2012 में स्मृति ने इंटरमीडिएट में सेंट मैरी स्कूल में टॉप किया।
इसके बाद स्मृति ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से आईआईटी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग परीक्षा पास करके अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। स्मृति का कहना है कि, उनका हमेशा से सपना था कि, वो प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करें। इसी को लेकर वह लगातार यूपीएससी परीक्षा में अफलता हासिल करने के बाद भी हौसला बनाए रखा। और तीसरे अटेम्ट में परीक्षा पास की।
स्मृति का मानना है कि, हमें हर क्षेत्र में खुद को सशक्त रखना चाहिए। वो पढ़ाई के साथ-साथ वह जिम और डांस और प्रोग्रामों में भी भाग लेती रही हैं। स्मृति ने अपने परिवारजनों समेत गुरुजनों का समय-समय पर इस परीक्षा को लेकर प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए धन्यवाद कहा है। स्मृति का कहना है कि वह प्रशासनिक पद पर जाकर देश हित में काम करने का काम करेंगे। वो देशसेवा के साथ निर्मल औऱ गरीब लोगों की समस्या और समाधान के लिए वह सदैव तैयार रहेंगी।