
लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अखिलेश यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा है कि, सभी किसानों को सरकार बनने पर ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। इसके अलावा गन्ना किसानाो का भुगतान 15 दिनों के अंदर किया जाएगा।
इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान जो किसान शहीद हुए हैं उनके स्मारक भी सपा सरकार आने पर बनाए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने छात्राओं और महिलाओं को लेकर कहा है कि, लड़कियों की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त होगी। इसके अलावा सीमांत किसानों को 2 बोरी डीएपी मुफ्त दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि, जो भी वादा सपा कर रही है उसे सरकार बनने पर तुरंत पूरा किया जाएगा। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को 25 लाख का मुआवजा भी सपा की सरकार बनने पर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी दोपहिया वाहन मालिकों प्रति माह दो लीटर पेट्रोल मुक्त दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा हर जिले में मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी।