Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति हुई लागू, बढ़ सकते हैं शराब – बीयर के दाम ….

लखनऊ : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। आबकारी नीति 2023-24 में शराब और बीयर की दुकानों की लाइसेंस फीस दस फीसदी बढ़ाई गई है।

सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग से करीब 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है। यह पिछले साल के लक्ष्य से पांच हजार करोड़ रुपये ज्यादा हैं। वहीं आबकारी नीति में किए गए प्रावधानों से देशी, अंग्रेजी और प्रीमियम ब्रांड की शराब के दामों में पांच से दस रुपये बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े :- Earthquake in Iran : भूकंप ने ईरान के खोय में मचाई तबाही, 7 लोगों की मौत, 440 घायल

नीति में देशी एवं अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकानों और मॉडल शॉप के खुलने और बंद होने का समय वही पुराना ही रहेगा। हालांकि, विशेष अवसरों पर शासन के आदेशानुसार बिक्री का समय बदल सकता है। मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस दो लाख से तीन लाख करने से अब वहां शराब पीने पर ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते है।

देशी, विदेशी शराब, बीयर, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस रिन्यू होगा। इसके आवेदन पत्र की प्रोसेसिंग फीस और नवीनीकरण फीस बढ़ाई गयी है। इसके अलावा भी कई नियमों में बदलाव हुए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: