
नैनीताल में मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद हो सकती बर्फबारी
नैनीताल ।बुधवार की सुबह से ही बादल छाए हुये है।दोपहर में बाद में नैनीताल ,हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में बारिश होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि, “बारिश से नैनीताल व ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की संभावना काफी बढ़ गई है। बर्फबारी की उम्मीद जता रहे पर्यटक भी खासे उत्साहित है। वहीं कारोबारी भी अच्छा पर्यटन कारोबार होने की उम्मीद जता रहे है।”
बीते मंगलवार की रात से ही नैनीताल का मौसम खराब था। इसके साथ बुधवार की सुबह से हो काले बादल छाए हुए थे।इसके बाद शहर में कई बारिश भी शुरू हो गई। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों जिनमें हिमालय दर्शन, स्नोव्यू क्षेत्र में हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम का मिजाज बिगड़ते ही शहर में पर्यटकों की आमद भी शुरू हो गई है। बर्फबारी की उम्मीद लेकर पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। किसानों को भी गेहूं की फसल में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आलू, प्याज व लहसुन आदि को बढ़ने के लिए सहायक होगी।