
उत्तराखंड: शहर के बीचों-बीच घर में लगी आग, मचा हड़कप
सगाई के मौके पर घर पर लगी आग, मचा हड़कप
उत्तराखंड| उत्तरकाशी जिले के पुरोला में सोमवार की सुबह एक घर में लगी भयंकर आग। शहर के बीचों-बीच घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि हर कोई स आग कि लपटों से सहम गया।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/vaccination-campaign-will-be-run-every-monday-read-news/
जानकारी के मुताबिक पुरोला नगर के कोर्ट रोड में एक आवासीय भवन में लगी आग। उस आग से घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। यह घर देवदार का बहुत पुराना था। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन देवदार का भवन होने के कारण आग और भीषण हो गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं नगर पंचायत सतपुली के विकास मोहल्ले में एक घर में सिलिंडर में लगी आग से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे विकास मोहल्ला निवासी बलवन्त सिंह रावत के घर में सिलिंडर में आग लगने की सूचना मिली।
गृहस्वामी के लड़के की सगाई होने के कारण काफी संख्या में स्थानीय लोग व रिश्तेदार घर पर मौजूद थे। सिलिंडर में आग लगने से लोगों में भय बना हुआ था। मगर पुलिस टीम जलते हुए सिलिंडर को घर से बाहर लाई और उसके बाद आग पर काबू पाया।