Entertainment

ऑफ़ एयर होने जा रहा “द कपिल शर्मा शो”, जानिए अब कौन सा कॉमेडी शो लेने वाला है इसकी जगह ?

खबरें आ रही हैं कि “द कपिल शर्मा शो”(“The Kapil Sharma Show”) एक महीने के लिए ब्रेक पर जा रहा है। वहीं शो को रिप्लेस कर रहा है अर्चना पूरन सिंह(Archana Puran Singh) और शेखर सुमन(Shekhar Suman) का ब्रैंड न्यू कॉमेडी शो। सोनी टीवी(Sony TV) ने इंडियाज लाफ्टर चैंपियन(India’s Laughter Champion) नामक एक नए कॉमेडी शो की घोषणा की और यह द कपिल शर्मा शो की जगह लेगा।

ये भी पढ़े :- कमाई को लेकर बात करने वालों पर मनोज बाजपेई का फूटा गुस्सा, बोले – ‘कोई बात नहीं कर रहा है की फिल्म कैसी है?’

इंस्टाग्राम (Instagram) पर टीवी चैनल ने दर्शकों के साथ एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन हैं। यह पहली बार नहीं है, जब दोनों एक साथ काम करेंगे। इससे पहले वे कॉमेडी सर्कस(comedy circus) और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के लिए स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :- अभिनेता सुनील शेट्टी ने दी महेश बाबु के बयान पर प्रतिक्रिया, बोले – “बाप हमेशा बाप ही रहेगा”

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, “तैयार हो जाएं, क्योंकि आने वाला है एक मजेदार, धमाकेदार नया शो! जल्दी ही सोनी पर!” और अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन को टैग किया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: