
India Rise Special
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा कल, जनसभा को करेंगी संबोधित
27 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले पांचवें चरण का चुनाव महज 6 दिन
प्रयागराज: 27 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले पांचवें चरण का चुनाव महज 6 दिन और शेष बचे हुए हैं, जिसे देखते हुए सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का प्रयागराज में अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार हेतु आवागमन अब शुरू होने जा रहा है, जहां कल प्रयागराज में दिल्ली के सीएम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल प्रयागराज में जन यात्रा करने के लिए आने वाले हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने एक दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज आ रही हैं।
प्रयागराज के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया की केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को प्रातः 10:25 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे प्रयागराज पहुचेंगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज आगमन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 2:30 बजे प्रयागराज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत मीरापुर में, 3:45 बजे प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा के प्रीतम नगर क्षेत्र में और शाम 5 बजे उत्तरी विधानसभा के कटरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी।