
हरियाणा में हाइवे पर अब सफर करना हुआ महंगा , जानिए कितना देना होगा टोल टैक्स
हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर सफर करना अब मंहगा हो जाएगा। दरअसल 11 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गांव झरोठी के पास स्थापित किए टोल प्लाजा को शुरू किया था। अब दोबारा टोल टैक्स दरें बढ़ा दी गई हैं।
1 अप्रैल से प्रभावी होंगे दर
टोल क्रास करने वाले सभी वाहनों को 10 से लेकर 55 रुपये अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। बढ़ी हुईं टोल की दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। मेरठ से वाया खरखौदा होते हुए लोहारू (भिवानी) तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर झरोठी मोड़ के पास स्थापित टोल प्लाजा पर नियमों के तहत कार, जीप व हल्के वाहनों के लिए 65 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों के 110 रुपये, बस और ट्रक 225 रुपये, व्यावसायिक वाहन 245 रुपये, भारी वाहन 335 रुपये और ओवरसाइज वाहनों के लिए 430 रुपये टोल फीस बढ़ा दी गयी है।
गैर व्यवसायिक पास के बढ़े दाम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के तहत झरोठी टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गैर व्यवसायिक वाहन चालकों को मासिक पास बनवाने की सुविधा मिलेगी। पहले गैर व्यवसायिक चालक 285 रुपये देकर मासिक पास बनवाते थे लेकिन अब उनको 315 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह जीटी रोड के भिगान टोल, केजीपी-केएमपी के टोल प्लाजाओं पर भी टोल दरें बढ़ेंगी।