
UP : जानें लखनऊ में कहाँ मिल रही फ्री WiFi की सुविधा …
योगी सरकार सूबे की जनता को फ्री वाई-फाई की सुविधा
लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार सूबे की जनता को फ्री वाई-फाई की सुविधा देने जा रही है। सरकार जनता को या खास सुविधा जगहों पर देने जा रही है जहां लोग अधिक संख्या में आते जाते हैं। इसके लिए सरकार ने फ्री इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए सिक्का ब्रॉडबैंड से 1 सितंबर को अनुबंध किया था। जिसे अब योगी सरकार जल्द ही लागू करने की तैयारी शुरू कर रही है।
जानकारी के मुताबिक या सेवा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ कानपुर आगरा अलीगढ़ वाराणसी प्रयागराज झांसी बरेली सहारनपुर मेरठ शाहजहां गाजियाबाद मथुरा वृंदावन और नगर निगम वाले शहरों के अलावा नगर पालिका परिषद वाले छोटे शहरों में भी वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी।इतना ही नहीं लखनऊ वासियों को शहद में ध्यान रखते हुए सरकार ने हेल्थ एटीएम लगाने का भी निर्णय लिया है सरकार ने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें और इसके लिए जांच शुल्क बेहद मामूली होगा रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ एटीएम संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। हेल्थ एटीएम उन स्थानों पर लगाए जाएंगे ध्यान ज्यादा रहती है वेस्टर्न निम्न वत है लोहिया पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क रिवरफ्रंट बेगम हजरत महल पार्क इको गार्डन अंबेडकर पार्क लखनऊ विकास प्राधिकरण परिषद हेल्थ एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी।