
क्या आप भी है दाढ़ी में खुजली से परेशान तो, जानिए बचाव और उपचार
अक्सर आपने लड़कों को चेहरे पर बालों में खुजली होने की समस्या का जिक्र करते हुए सुना होगा। हालांकि, दाढ़ी में खुजली आम बात है लेकिन कभी-कभी ये समस्या ज्यादा हो जाती है। और लगातार खुजली होती रहती है।
टेसटोसटेरोन की वजह से होती है ग्रोथ
दाढ़ी के बाल सिर के बालों की तरह नहीं होते हैं। इन्हें एंड्रोजेनिक हेयर कहा जाता है। दरअसल इनकी ग्रोथ टेसटोसटेरोन की वजह से होती है। ज्यादा टेस्टोस्टेरोन इन बालों की ग्रोथ और मोटाई का कारण बनता है। इसलिए आपको आपकी दाढ़ी की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है।
दाढ़ी में खुजली होने का प्रमुख कारण
वैसे तो दाढ़ी में खुजली के पीछे का कारण प्राकृतिक प्रक्रियाओं से लेकर गंभीर संक्रमण तक हो सकता है। लेकिन इसके कई कारणों में से एक कारण है शेव करने से हर प्रत्येक बाल के अंत में उसके कूप के अंदर एक तेज़ धार का छूट जाना। और जब बाल बढ़ना शुरू होते हैं, तो ये नुकीला हिस्सा कूप को चीर देता है। जो खुजली का कारण बन सकता है। वहीं जब आप दाढ़ी के बालों को लंबे समय बाद उगाना शुरू करते हैं, जो चेहरे के सभी फॉलीकल्स में खुजली हो सकती है।
रूखी त्वचा हो सकती है खुजली का कारण
आपके चेहरे की त्वचा का शुष्क होना भी खुजली का कारण हो सकता है। शुष्क त्वचा को ज़ेरोसिस भी कहा जाता है। ये तब फैलती है, जब मौसम शुष्क या ठंडा हो या फिर आनुवंशिक कारणों से, कुछ दवाओं के उपयोग और कुछ बीमारियों के कारण भी हो सकती है। इसके अलावा शैम्पू, साबुन और चेहरे के लिए दूसरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी त्वचा के प्राकृतिक ऑयल पर असर पड़ता है। इससे त्वचा रूखी हो सकती है। और आपकी दाढ़ी में खुजली हो सकती है। स्केलिंग के साथ शुष्क त्वचा और त्वचा का मोटा होना इचिथोसिस के कारण हो सकता है। इसके अलावा सोरायसिस और एक्जिमा जैसी त्वचा की स्थिति भी आपकी त्वचा को शुष्क बना सकती है। जिससे आपकी दाढ़ी में खुजली हो सकती है।
इनग्रोन हेयर से हो सकती है खुजली
इनग्रोन हेयर उस स्थिति में होते हैं जब बाल बाहर की बजाय वापस अपने कूप में बढ़ने लगते हैं। इससे फॉलिकल्स में सूजन आ जाती है। और आपकी दाढ़ी में खुजली होने लगती है। अगर आपके बाल टाइट, घुंघराले हैं, तो आपके साथ ऐसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इनग्रोन हेयर में फॉलिकल्स लाल, खुजलीदार, उठे हुए दिखते हैं और कई बार इनके आसपास दर्द होने लगता है।
फॉलिक्यलाइटिस भी हो सकता है कारण
जब बालों के फॉलिकल्स जिसमें दाढ़ी के बाल होते हैं उनमें सूजन आ जाती है तो ये खुजली का कारण बन सकता है। ये सूजन बैक्टीरिया, वायरल, या फंगल इंफेक्सन के कारण हो सकती है। जब आपकी दाढ़ी में फॉलिक्यलाइटिस हो जाता है, तो सूजन वाले रोम आमतौर पर लाल दिखने लगते हैं। और छूने पर कोमल या दर्द महसूस होता है। इनमें पस वाले छाले भी आ सकते हैं।
सेबोरहाइक डर्मटाइटिस भी बन सकता है कारण
सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस एक त्वचा की स्थिति है। जो आपकी त्वचा को पपड़ीदार, लाल और परतदार बना सकती है। इसे सिर पर होने वाली डैंड्रफ के रूप में भी जाना जाता है।यह स्थिति आमतौर पर आपके सिर को प्रभावित करती है। लेकिन यह आपके चेहरे पर और आपकी दाढ़ी के आसपास भी हो सकती है, खासकर अगर आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से तैलीय है।
दाढ़ी में खुजली को ऐसे करें दूर
दाढ़ी में खुजली के कुछ कारण मामूली होते हैं। और नियमित रूप से अपने चेहरे की स्वच्छता पर पूरा ध्यान देकर इसका इलाज किया जा सकता है। अन्य कारणों में खुजली के स्रोत का इलाज करने के लिए दवा या विशेष एंटीबायोटिक दवाओं का भी प्रयोग किया जा सकता है।