
India Rise Special
नूरबाग में लगी भयंकर आग , कॉलोनी के 22 घर जलकर राख , 4 बुरी तरह से झुलसे
श्रीनगर के नूरबाग इलाके में गाटा कॉलोनी में भीषण आग में कम से कम 22 घर जल गए और चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, रात में एक घर में आग लग गई और कुछ ही समय में यह फैल गई, जिससे इलाके के 22 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया।
आग की चपेट में आए 22 घर
आग में कम से कम 22 घर जलकर खाक हो गए, जिससे कुल 33 परिवार बेघर हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्षतिग्रस्त घरों में से ग्यारह एक मंजिला थे, दस दो मंजिला थे और एक तीन मंजिला था।