
मेरठ: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। वहीं राष्ट्रीय लोकदल जीएसटी काउंसलिंग द्वारा गुड़ और पापड़ पर लगाए गए जीएसटी का विरोध करेगी। गुड और पापड़ पर जीएसटी के चलते किसानों और कुटीर उद्योग पर बड़ी मार बताया गया है वही बताया गया है कि राष्ट्रीय लोकदल हर मोर्चे पर इस निर्णय का विरोध करेगी। बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई गई जिसमें तय हुआ कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय का चुनाव मजबूती से लड़ेगा और वही प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन बरकरार रहेगा।
राष्ट्रीय लोक दल के सचिव अनिल दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए गठित कमेटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट रखी जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर प्रभावी संगठन बनाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय लोकदल 1 मई से पार्टी का फंडरेजिंग व सदस्यता अभियान चलाएगा। वही 1 सप्ताह अभियान के बाद पार्टी के प्रत्येक विधायक विधानसभा सीट में आम जनता से संवाद करेगा।
राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदेश में उन्माद फैलाने का कार्य कर रही है।इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया और निंदा की गई। जिसमें कहा गया कि संप्रदायिक और विघटनकारी ताकतों को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को लंबी लड़ाई लड़नी होगी और यह लड़ाई मंत्र है सेकुलर योद्धाओं में एकता और उनकी एकजुटता का।