
सड़क पर बाइक सवार को स्टंट करना पड़ गया भारी, देखें वीडियो
वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रूपिन शर्मा ने साझा किया। अक्सर आपने लोगों को सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए भी देखा होगा। दरअसल ये स्टंटमैन फेमस होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। लेकिन स्टंट करने के चक्कर में वो ये भूल जाते हैं कि ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है. जी हां, स्टंट की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसके बाद भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सड़क पर बाइक चलाता नजर आ रहा है. लेकिन अचानक बाइक पर सवार व्यक्ति घूमने लगता है। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ देर तक तो सब कुछ सुचारू रूप से चला। लेकिन, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को बुरा लगा। दरअसल, बाइक सवार ने सीधे डंपर को टक्कर मार दी।
Bye Bye T@T@ ख़त्म😢😢 💐💐
— Mohit Kumar (@MohitKumar4506) October 27, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पोस्ट होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करना शुरू कर दिया. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि अगर आपकी भी ऐसी ही मंशा है तो ध्यान से देखिए. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, मुझे लगता है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझना चाहिए कि सड़क और वाहन आपका खेल का मैदान नहीं हैं.