
TrendingUttar Pradesh
यूपी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ई-सुश्रुत HMIS का शुभारंभ
ऑनलाइन यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट किया जा सकेगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के मेडिकल कालेजों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम का शुभारंभ किया। प्रदेश के 22 मेडिकल कालेजों में ई-सुश्रुत हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत की गई है।
ई-सुश्रुत HMIS की शुरुआत होने से अब मरीजों का पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज और दवाइयों के विवरण के साथ ही चिकित्सकों का ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही मरीजों के इलाज में पादर्शिता आएगी। साथ ही पंजीकरण के लिए होने वाली असुविधा से भी मरीजों को निजात मिलेगी।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों को शुल्क भुगतान के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। ऑनलाइन यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट किया जा सकेगा।
इस सेवा को गोरखपुर, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ ,KGMU लखनऊ, यूपीयूएमएस सैफई, जिम्स ग्रेटर नोएडा, आरएमएल लखनऊ, SGPGI लखनऊ में शुरू किया गया है।