
वाराणसी: प्रदेश में जहां एक तरफ दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सातवें चरण के नामांकन के पांचवें दिन उस समय गहमागहमी मच गई जब बेटे के नामांकन में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर के सामने जय श्रीराम के नारे लगने लगे। ओमप्रकाश राजभर सोमवार को बेटे अरविंद राजभर का शिवपुर सीट पर नामांकन कराने पहुंचे थे। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को देखकर वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने जय श्रीराम का नारा लगाने लगे, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
वहीं दूसरी तरफ से सुभासपा और सपा के कार्यकर्ता जय अखिलेश, समाजवाद और सुभासपा का नारा लगाते हुए सामने आ गए। दोनों तरफ से टकराव की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत कर दोनों पक्षों को दूर हटाया। वहीं इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश कर करार दिया है। साथ ही उन्होंने डीएम से नामांकन के लिए और सुरक्षा की मांग की है।