
यूपी :आज सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सिद्धार्थनगर और बस्ती के दौरे पर रहेंगे। दोनों ही जिलों में इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद एक-एक गांव का भ्रमण कर वापस 5.25 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे। दोनों ही जिलों में उनके आगमन को लेकर पिछले तीन दिनों से तैयारियां चल रही हैं।

मुख्यमंत्री गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद सुबह 10 बजे हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.30 बजे पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। इंटीग्रेडेट कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें : गली क्रिकेट टीम से भारतीय क्रिकेट टीम तक कैसे पहुंचे टी नटराजन
10.55 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोविड प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। फिर किसी गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री 1.35 बजे बस्ती पुलिस लाइन निर्मित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
दौरे पर कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर बस्ती का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में 1.55 से 2.25 बजे तक का उनका समय आरक्षित है। मुख्यमंत्री 2.30 से 3.30 तक बस्ती मंडल की कोविड 19 की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। कलेक्ट्रेट में होने वाली इस बैठक में संतकबीर नगर के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल जुड़ेंगे। बैठक के बाद पत्रकारों को ब्रीफ करेंगे और फिर किसी गांव का भ्रमण कर लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।
वहीं कोरोना के बाद राजधानी में अब ब्लैक फंगस घातक होता जा रहा है। 12 दिन में इसके 240 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 21 दम तोड़ चुके हैं। वहीं, 70 से ज्यादा ऑपरेशन और डॉक्टरों की मशक्कत के बावजूद सिर्फ 10 मरीज ही अब तक ठीक हो सके हैं। इसका बड़ा कारण दवाओं के संकट के साथ बीमारी का लंबा इलाज होना भी है। डॉक्टरों के अनुसार ब्लैक फंगस के मरीज को उबरने में औसतन 15 से 30 दिन का समय लग जाता है।
लखनऊ में जितनी तेजी से ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं, उसके अनुपात में दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों की रिकवरी दर काफी कम है। अभी तक सभी अस्पतालों में मिलाकर 10 मरीज ही डिस्चार्ज हो पाए हैं। केजीएमयू, लोहिया और पीजीआई से तीन-तीन और एक मरीज निजी अस्पताल से घर लौटा है।