
राजस्थान में लॉकडाउन की शुरुआत होते ही दिखा मजदूरों का पलायन
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए और तेजी से फैल रही चयन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था जो शुरू हो चुका है लेकिन लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही मजदूरों ( Laborers ) की पलायन करने की तस्वीरें भी सामने आने लगी आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान के बाड़मेर जिले में विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे हैं अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों मजदूर आज अचानक ही अपने घर जाने के लिए बोरिया बिस्तर बांध कर तैयार हो गए और रेलवे स्टेशन पहुंच गए.
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू

आपको इस बात की जानकारी हो कि राजस्थान में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. पलायन होते देख जब एक निजी चैनल ने मध्य प्रदेश के 1 मजदूर से बातचीत करी तो मजदूर ने कहा की लॉक डाउन की शुरुआत होते ही हमारे काम धंधे बंद हो गए हैं और खाने पीने का सामान भी दुगनी से 3 गुना रेट में मिल रहा है. ऐसे में हम गरीब लोग अपने घर के लिए वापस गांव जा रहे हैं और सरकार हम गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही है.
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
पिछले लॉकडाउन के मुकाबले इस बार कई इकाइयों में छूट दी गई है लेकिन मजदूर वापस अपने राज्यों की ओर पलायन करते दिख रहे हैं कि कहीं फिर से वही नौबत ना आ जाए जो बीते साल आई थी.