
बेटियों के आरक्षण के बाद नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में महिलाओं को लेकर आरक्षण का फैसला लिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एक और अहम फैसला लेते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कदम बढ़ाया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish government’s ) ने जब से बिहार की सत्ता में कदम रखा है उसके बाद से वह लगातार बच्चियों और महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं।

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए सभी इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज में 33% सीटों का आरक्षण करने की घोषणा की थी वहीं अब उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और सुदृढ़ करें, इतना ही नहीं सभी थानों में नियमित रूप से रात्रि गश्ती को सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी या महिला पुलिस की पदस्थापना सुनिश्चित रूप से हो।
यह भी पढ़े : बिहार: 94 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, सरकार जल्द पूरी कर सकती है बहाली
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को आयोजित विधि व्यवस्था संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए, मुख्यमंत्री का मानना है कि इस कदम से थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनकी शिकायतों का समाधान भी सहज ढंग से हो सकेगा.