
धरने के बाद भी मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
नैनीताल। अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने अब अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है। कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन देकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के बाद अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को प्राम्भ किया है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मुरारी गुप्ता बताया कि, “एनएचएम कर्मियों को ग्रेड पे का लाभ देने, राज्यकर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु तक सेवा का लाभ देने, आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने, कार्यरत आउटसोर्स और अनुबंधित कर्मियों को राज्य व जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने समेत तमाम मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं।”