
Sports
यह खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान…
टीम इंडिया इसी महीने आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने हाल ही में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया था।
यही वजह है कि हार्दिक पाण्डेय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बतौर कप्तान भरोसा किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक अब हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में अहम भूमिका होगी। टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।
इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत बतौर कप्तान खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। श्रृंखला के पहले दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, हालांकि वे तीसरे टी20ई मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे।