
क्या है Asia cup का इतिहास, कब हुई इसकी शुरुआत
Asia cup की शुरुआत साल 1984 में हुई और सबसे पहले यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है।
श्रीलंका की टीम 5 (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) बार एशियाई चैंपियन बनी है। पाकिस्तान ने दो (2000 और 2012) बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि भारत ने साल 1986 में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था।
भारत इकलौती ऐसी टीम है जोकि एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट में जीती है। टीम ने 50 और 20 ओवर दोनों फॉर्मेट में एशिया कप को जीता है।

Asia cup एशियाई देशों के बीच खेली जाने वाली एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. 1983 में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इसकी स्थापना की थी. Asia cup का मुख्य उद्देश्य एशियाई देशों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना था. अभी तक यह 12 बार आयोजित की जा चुकी है. 2018 में 13वीं बार यह खेली जा रही है.
यह भी पढ़ें : ऐसा रहा आशीष नेहरा का क्रिकेट कॅरियर
अभी तक इस टूर्नामेंट को कुल 13 बार आयोजित किया जा चुका है. मौजूदा सीजन यानी 2018 इस टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है. इस दौरान इस पर मुख्यत: तीन टीमों का कब्जा रहा है. इनमें भारत 6 बार विजेता रहा है. वहीं श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 2 बार जीत का स्वाद चखा है.
1984 का टूर्नामेंट भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इसमें भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर यह उद्घाटन संस्करण अपने नाम किया था. 1986 का संस्करण थोड़ा सा विवादित रहा. असल में भारत ने श्री लंका के साथ खराब संबंधों के कारण श्रीलंका में आयोजित इस सीजन का बहिष्कार कर दिया था. इस कारण यह श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था. अंतत: श्रीलंका फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विजेता बना.
1993 की सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण रद्द कर दिया गया था. हालांकि, 1995 में एक बार फिर एशिया कप का रोमांच देखने को मिला. इसमें भारत ने तीसरी बार श्रीलंका को चित्त किया.
हालांकि, 1997 के Asia cup में उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और विजेता की ट्रॉफी उसके हाथों से निकल गई थी. 2000 व 2012 में पाकिस्तान और 2004, 2008, 2010, 2014 में श्रीलंका विजेता बना. इसी क्रम में पिछला टूर्नमेंट यानी 2016 में भारत ने खिताब जीता था
एशियाई देशों के बीच नजदीकियां बढाने के लिए 1983 में Asian Cricket Council (ACC) का गठन किया गया. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट 34 साल पहले 1984 में शारजाह, यूएई में खेला गया. पहला एशिया कप भारत ने जीता था.