
इस तारीख को बंद हो जाएगी से चारधाम यात्रा, जानिए क्या है वजह
देहरादून। इस साल देर से शुरू हुई चार धाम यात्रा जल्द ही दीपावली से पहले बंद हो जाएगी। 6 नवम्बर से यमुनोत्री और केदारनाथ धाम और गंगोत्री को 5 नवम्बर को बंद कर दिया जाएगा । सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर साल यात्रा को बंद कर दिया जाता है। हालांकि अभी बद्रीनाथ धाम को बंद करने की तारीख की घोषणा नहीं कि गयी है, लेकिन उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि परंपरागत तरीके से दशहरे के अवसर पर ही यात्रा के बंद किए जाने के बारे में सूचना जारी की जाती है।
कब से बंद होंगे कपाट ?
1 नवम्बर को तुंगनाथ की उत्सव डोली पहुंच जाएगी। मक्कूमठ 6 नवम्बर को भैयादूज के दिन बंद होंगे। बाबा केदार के कपाट 22 नवम्बर को बंद होंगे। द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट 25 नवम्बर को मदमहेश्वर की उत्सव डोली पहुचेगी ओंकारेश्वर मंदिर के कपाट बंद हो जायेगे।
कोरोना के वजह से सितंबर में शुरू हुई थी यात्रा
सर्दियों के मौसम की वजह से चार धाम यात्रा बंद हो जाएगी। इस साल कोरोना की वजह से यात्रा जून के बजाय सितंबर में शुरू की गई थी। 18 सितंबर को शुरू हुई यात्रा में सीमित यात्रियों के आने की ही व्यवस्था की गई थी।
बर्फबारी की वजह बंद करने पड़ती है चारधाम यात्रा
प्रतिवर्ष देश भर के श्रद्धालुओं को भारी संख्या में आकर्षित करने वाली इस चार धाम यात्रा को दीपावली के पहले ही बंद कर दिया जाता है । क्योंकि बर्फबारी के चलते चारों धामों में मौसम बेहद ठंडा और कठिन हो जाता है। धामों तक पहुंचने का रास्ता बर्फ की वजह से बंद हो जाता है। यात्रा के देर से शुरू होने और यात्रियों की संख्या के तीन हफ्तों तक सीमित रहने के चलते इस साल चार धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा। अभी करीब तीन हफ्तों के लिए यात्रा और खुली रहेगी तो निश्चित तौर पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।