
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती का पेपर लीक
धोखाधड़ी मामले में पंजाब पुलिस ने कि गिरफ्तारी
22 अगस्त को सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती पेपर लीक और धोखाधड़ी मामले में पंजाब पुलिस ने कि गिरफ्तारी। अब तक छह लोगों को किया गिरफ्तार। इसी के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को 12 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं में नकल और धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए जा रहे हैं ताकि इंटरनेट और ब्लूटूथ का गलत उपयोग रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/haryana-government-has-decided-to-start-cbcs/
अब तक सब-इंस्पेक्टरों (ज़िला, आर्म्ड, इंटेलिजेंस और इनवेस्टिगेशन काडर) और इंटेलिजेंस व इनवेस्टिगेशन काडर के कांस्टेबलों के पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गत 17 से 24 अगस्त तक विभिन्न जिलों में सब-इंस्पेक्टर पदों की लिखित परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिए नकल करने के मामले में खन्ना पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें विकास निवासी खनौरी (संगरूर), रणबीर सिंह (जिला हिसार), अमृत निवासी सोनीपत, राजिंदर सिंह निवासी हिसार और सब इंस्पेक्टर भर्ती होने के इच्छुक नवजोत सिंह निवासी जींद शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को परीक्षा प्रक्रिया को मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के यह निर्देश हेड कांस्टेबलों (इंवेस्टिगेशन काडर) की लिखित परीक्षा से पहले आए हैं। यह परीक्षा 12 से 19 सितंबर तक होनी है।