
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 में वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा से जीतकर आए अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में अनिल राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्री थे। अनिल राजभर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता रामजीत राजभर भी विधायक रह चुके हैं। अनिल राजभर ने अपना राजनीतिक सफर छात्रसंघ चुनाव से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य बने।
2003 में पिता के देहांत के बाद उपचुनाव लड़े, लेकिन चुनाव हार गये। इसके बाद से अनिल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे और 2017 के चुनाव में शिवपुर से विधायक चुने गये। वह राज्य योजना आयोग के सलाहकार भी रहे हैं।
पहले योगी मंत्रिमंडल में उन्हें राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण होमगार्डस् प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मिला था। उसके बाद मई 2019 योगी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्रालय मिला।