
भारतीय स्टेट बैंक ला रहा है आकर्षक प्लान, जानें कैसे खोलें खाता
बैंक में इन्वेस्ट करना बुढ़ापे का सहारा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि बैंक में रुपये रखना फायदे का सौदा होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है जिसपर आम जनता को बहुत भरोसा होता है क्योंकि इसकी योजनाएं बहुत लाभदायक होती हैं। एक ऐसी ही योजना है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फिक्सड डिपॉजिट (FD) स्कीम, जिसमें निवेश करने वाले लोग मुनाफा कमाने के साथ – साथ टैक्स की बचत भी कर लेते हैं।
बता दें, एफडी की दरों में बैंक की तरफ से बदलाव किया गया था। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया गया था। यही नहीं, 3 साल से अधिक और 5 साल से कम के एफडी पर ब्याज दर 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया था।
अब आपको बताते हैं कि घर बैठे कैसे खोलें अकाउंट। घर बैठे अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले SBI Net बैंकिंग के मद्द से लॉगइन करना होगा। उसके बाद फिक्सड डिपॉजिट टैब पर जाकर e-TDR/eSTDR Fd पर क्लिक करिए। जिसके बाद Tax Saving Scheme के तहत e-TDR/eSTDR पर क्लिक करके आगे बढ़ें। Proceed पर क्लिक करें। उसके बाद अब सबसे अंतिम में अकाउंट, अमाउंट और टर्म एंड कंडीशन्स को माने और कंफर्म करें।