
UP Weather: मौसम विभाग का अनुमान, प्रदेश में 23 मई तक जगह-जगह आंधी-बारिश के आसार
इस सिलसिले की शुरुआत उत्तर पूर्वी के कुछ जिलों से होगी वहीं प्रदेश के कुछ जनपदों में इसका असर आगामी 24 से 48 घंटे में दिखना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तपती जलती गर्मी(garmi) का सिलसिला जारी हो गया है। प्रदेश में बांदा(banda) एक बार फिर देश का सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार को बांदा का अधिकतम तापमान(temperature) 46.2 डिग्री दर्ज किया गया जो देश का सबसे अधिक तापमान था। तेजी से बदलते तापमान के बीच मौसम विभाग में एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग (imd)के मुताबिक प्रदेश में 19 मई से 23 मई तक अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस सिलसिले की शुरुआत उत्तर पूर्वी के कुछ जिलों से होगी वहीं प्रदेश के कुछ जनपदों में इसका असर आगामी 24 से 48 घंटे में दिखना शुरू हो जाएगा।
कांग्रेस को झटका ! जेपी नड्डा ने सुनील जाखड़ को दिलाई पार्टी की सदस्यता
आपको बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जल्द राहत मिलने वाली है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है उसमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर ,महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर ,मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली ,सहारनपुर आदि शामिल है।।
रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की जेल