
कार से सोने के 35 बिस्किट किए बरामद, तीन तस्करी गिरफ्तार
करीब तीन करोड़ रुपये का म्यांमार से लाया गया सोना
बिहार। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार से सोने के 35 बिस्किट बरामद किए और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह सोना म्यांमार से लाया गया था और इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लालू यादव के नाम से ही बुखार आने लगा है- मृत्युंजय तिवारी
सोने के 35 बिस्किट किए बरामद
डीआरआई ने बताया कि तस्कर ने इन बिस्किट को असम की राजधानी गुवाहाटी से कार में छिपाकर उत्तर प्रदेश के बनारस ले जा रहे थे। जानकारी के अनुसार इस कार पर प्रेस का स्टीकर भी लगा हुआ था। गिरफ्तार किए गए लोगों से उनके साथियों और ठिकानों की जानकारी मिली है।
बता दें तस्करों को गायघाट मैठी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया। सभी बिस्किट पर विदेशी मार्किंग है और सब पर एक नंबर अंकित है जो ए-1 से शुरू हो सी-3 तक है। डीआरआई के अनुसार यह एक विशेष प्रकार का नंबर होता है जिसका तस्कर माल की पहचान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया के ज़रिये सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर दूसरे राज्य के नंबर की कार से सोने के बिस्किट की तस्करी करने जिले में आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग ने टीम बनाई और टोल प्लाजा के पास तस्करों को सोना समेत धर दबोचा।