
हरिद्वार पंचायत चुनाव : बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता हरपाल साथी, सौ से अधिक समर्थकों ने भी थामा बीजेपी का दमन
देहरादून : हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले हरिद्वार से कांग्रेस नेता हरपाल साथी बीजेपी में शामिल हो गये है। उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने साथी का माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया , इसके बाद उन्हें शपथ दिलाई। इतना ही साथी के साथ उन्हें सौ से अधिक समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गये है। राजनीति के इस पूरे खेल को से हरिद्वार पंचायत चुनाव के समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े :- राजभर को झटका ! महेंद्र राजभर के साथ दो दर्जन से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा
प्रलोभन में आकर न करें वोट, विवेक का करें इस्तेमाल – उत्तराखंड पुलिस
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करने के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। इसके लिए पुलिसकर्मी गाँव – गाँव जाकर बैठक भी कर रहे है और इसके साथ लोगों तक यह संदेश भी दे रहे है कि, प्रलोभन में न आएं, निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करें।
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में चहल-पहल बढ़ गई है। ग्रामीण अलग-अलग खेमों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। गांवों में आपसी विवाद चुनाव में संघर्ष का रूप न ले ले, इसे लेकर पुलिस ग्रामीणों की बैठकें ले रही है। वहीं रुड़की कोतवाली में 87 लाइसेंसधारियों ने शस्त्र जमा कराए। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार देर शाम और रविवार को कई गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की।
ये भी पढ़े :- तेलंगाना : रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, देखें वीडियो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तरफ से लोगों को दी जाने वाली चेतावनी को लेकर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि, ”कोई भी ग्रामीण किसी प्रत्याशी या फिर उसके समर्थक पर किसी भी मामले को लेकर कोई छींटाकशी न करें। यदि कोई प्रत्याशी व उसका समर्थक शराब या फिर कुछ और बांटता है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें। उनकी शिकायत को गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस तत्काल ऐसे मामलों में कार्रवाई करेगी। पुलिस ने ब्रह्मपुरी, बेलडा, जलालपुर, जौरासी आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की।”
रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान बताया कि, ”पंचायत चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग न हो सके, इसके लिए लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के लिए अभियान चला रही है। यदि कोई लाइसेंसधारी शस्त्र जमा नहीं कराता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उसके लाइसेंस की निरस्त किए जाने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।”