
UP by election: तीन नवंबर को विधानसभा उप चुनाव, खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट खाली
खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी (bjp)के विधायक रहे अरविंद गिरी के निधन
5 बार विधायक रहे अरविंद गिरी का बीते 6 सितंबर को निधन हो गया था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (up)में नवंबर में एक बार फिर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग(eci) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी(lakhimpur) जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट(mla seat) के साथ ही 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी (bjp)के विधायक रहे अरविंद गिरी के निधन के कारण खाली हुई सीट से 5 बार विधायक रहे अरविंद गिरी का बीते 6 सितंबर को निधन हो गया था।
राष्ट्रपति गुजरात दौरा : साबरमती आश्रम पहुँच बापू को दी श्रद्धांजलि, चलाया चरखा ..
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए सूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को होगी नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है मतदान 3 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से होगा और वही मतगणना 6 नवंबर को की जाएगी।