TrendingUttar Pradesh

यूपी: प्रदेश की सभी ग्राम सचिवालयों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, ग्रामीण जन के लिए फ्री वाई-फाई

। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश जारी करने के बाद शासन ने तुरंत जियो भी पास कर दिया।

यूपी: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत(gram panchayat) और ग्राम सचिवालय (gram sachivalay)को जल्द ही इंटरनेट(internet) की सुविधा मिलेगी इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) ने आदेश भी जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश जारी करने के बाद शासन ने तुरंत जियो(GO) भी पास कर दिया। वही अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यूपी के पंचायती राज के निदेशक को आदेश की कॉपी भेज दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय कार्यालय को हाई स्पीड विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाए। साथी ग्राम सचिवालय के 50 मीटर के दायरे में ग्रामीण जन के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Heat Wave क्या है और इससे खुद को कैसे बचाएं, जानिए

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश में लिखा कि गांवों को स्मार्ट गांव बनाना चाहते हैं। देश में 58000 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना की कार्रवाई चल रही है सभी ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है। गांव की जनता को अनेक कागजों की जरूरत पड़ती है इसको देखते हुए गांव में ही सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पंचायत सहायक या सीएससी के माध्यम से उन्हें वह जरूरी दस्तावेज प्राप्त हो सकेंगे जिसको उनकी आवश्यकता है।

बांदा: सपा नेता के पेट्रोल पंप में गार्ड रूम पर चला बाबा का बुल्डोजर

आपको बता दें कि इससे पहले 24 अप्रैल को जालौन में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गांधी जी का ग्राम स्वराज का सपना तभी साकार होगा जब हमारी पंचायत से आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त होंगी।मुख्यमंत्री ने कहा यदि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत सकारात्मक विकास के साथ काम करते हैं तो प्रत्येक नागरिक प्रत्येक गांव में भारत की समृद्ध में योगदान देगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: