
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की ‘नारी को नमन’ योजना, अब से एचआरटीसी बसों में महिलाओं का आधा लगेगा किराया
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) सरकार द्वारा महिलाओं के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए ” नारी को नमन” योजना की आज से शुरुआत की गयी है. इस योजना को सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला लांच किया है. इस योजना के चलते महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) की बसों में 50 फीसदी किराये की छूट मिल सकेगी. इस योजना को राज्यस्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ।
ये भी पढ़े :- उदयपुर हत्याकांड : सीएम गहलोत ने कन्हैया लाल के परिवार से की मुलाक़ात
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया।इस दौरान परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री समेत विधायक का बस किराया दिया। बस में चालक के रूप में सीमा ठाकुर ने अपनी सेवाएं दीं। आपको बता दे सीमा ठाकुर पथ परिवहन निगम की पहली महिला बस चालक हैं। सीमा अब वोल्वो बस चलाना चाहती हैं, जिसके लिए वह जल्द ही प्रशिक्षण के लिए जाएंगी।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) ने बोलते हुए कहा की, ”पहली बस चालक सीमा महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें वोल्वो बस के चालक का प्रशिक्षण देने के लिए उचित प्रबंध करें। सीएम ने कहा कि एचआरटीसी में महिला चालकों के 25 पद भी सृजित किए जाएंगे।”
ये भी पढ़े :-Maharastra : आज शाम 7 बजे शपथ लेंगे एकनाथ शिन्दे
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की ऐलान किया था। सीएम ने कहा कि इससे सरकार के खजाने पर 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में हर रोज करीब 1 लाख 25 हजार महिलाएं बसों में सफर करती हैं। ऐसी महिलाओं को सरकार ने बस किराये में छूट देकर नारी को नमन किया है।