
धमकी विवाद : फिल्म “कभी ईद कभी दीवाली” की शूटिंग के लिए आज हैदराबाद निकले अभिनेता सलमान खान
मुंबई : मेगास्टार सलमान खान( Salman Khan) के पिता सलीम खान(Salim Khan) को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें पिता पुत्र जोड़ी के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कल अबू धाबी से लौटे अभिनेता को सोमवार दोपहर अपने बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट(Galaxy Apartments) में लौटते हुए देखा गया।
ये भी पढ़े :- अभिनेता धर्मेंद्र की खराब तबियत की खबरों पर बोले बॉबी देओल, कहा- वो घर पर हैं…
मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ ये खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान के अपने होम प्रोडक्शन कभी ईद कभी दीवाली के अगले शेड्यूल के लिए आज हैदराबाद जाने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि “सलमान और पूरी टीम कभी ईद कभी दीवाली के 25 दिनों के कार्यक्रम के लिए आज हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद सलमान वापस आएंगे और मुंबई में टाइगर 3 के शेड्यूल में शामिल होंगे।”
ये भी पढ़े :- Breaking : कोरोना वायरस की चपेट में आई फ़िल्म इंडस्ट्री, संक्रमित हुए शाहरुख और कैटरीना कैफ
क्या है मामला
सलीम खान को मिले इस पत्र की बात करें तो इस पत्र में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे और उसी तर्ज पर भी उन्हें भी मार दिया जाएगा. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही इस संवेदनशील मामले की आगे जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यह पत्र सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला था.