
Punjab: पंजाब-कांग्रेस में जारी अंदरुनी कलह के बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अब आर-पार के मूड में
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी आंतरिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच कलह बढ़ती ही जा रहे हैं. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत की नई बयानबाजी से बहुत ज्यादा नाराज हो गए हैं. सूत्रों के मुतीबिक कैप्टन अब पंजाब कांग्रेस में आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. ऐसे में वह मंगवार को आलाकमान के सामने सख्त रवैया दिखा सकते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह (Pargat Singh) को लगातार कैप्टन विरोधी बयानबाजी करते हुए देख रहें इन दोनों नेताओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह एक्शन लेने की मांग कर सकते हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में मीडिया के सामने अपनी बात रखी है, जिसमें नवजोत ने कांग्रेस के अंदर मची घमासान की पूरी पोल खोल कर रख दी है. मीडिया से बात-चीत के दौरान सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह पर सीधा निशाना साधा और कहा कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह हर दिन झूठ बोलते हैं’.
हाईकमान के सामने पेश होंगे कैप्टन अमरिंदर
ऐसा माना जा रहा है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह आलाकमान के सामने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पक्ष रखने के लिए पेश होंगे. अमरिंदर सिंह अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. जिसका कारण नवजोत के विवादित बयान को बताया जा रहा है. हालांकि, एक बार पहले भी दोनों के बीच विवादों को सुलझाने की कोशिश की गई थी.
ये था नवजोत सिंह का विवादित बयान
सिद्धू ने कहा था कि उनके राजनीतिक जीवन का मकसद एक व्यवस्था का पालन करना और उसे बदलना है. पंजाब को दो ऐसे शक्तिशाली परिवारों का एक सिस्टम चला रहा है, जो केवल अपने हितों को साधने के लिए विधायिका को बदनाम कर राज्य के हितों को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने सब कुछ अपने कंट्रोल में ले लिया है और एक-दूसरे का बचाव कर रहे हैं. इन दोनों ने राज्य को लूटा है. वे अपने वादों के खिलाफ गए हैं. मेरी लड़ाई इसी सिस्टम के खिलाफ है.