
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में मतगणना केंद्र पर पहुंचे इतने पोस्टल बैलेट पेपर
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने वाली मतगना के लिए अभी तक 39343 सर्विस वोट (सैन्य कर्मियों के पोस्टल बैलेट) पहुंच चुके हैं, जो कुल सर्विस वोटर का 41 प्रतिशत है। उत्तराखंड में अभी सभी 70 सीटों पर 94471 सर्विस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट आने बाकी है।
वही दूसरी तरफ मौजूदा चुनाव में सर्विस वोटरों के पोस्टल बैलेट को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इन सबके बीच मतगणना केंद्रों में पोस्टल बैलेट का पहुंचना जारी है। इस कड़ी में अभी तक प्रदेश में 39354 पोस्टल बैलेट पहुंच चुके हैं। ये पोस्टल बैलेट मतगणना के समय से ठीक पहले यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतगणना शुरू होने के बाद आने वाले पोस्टल बैलेट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्रदेश में आयोजित चुनाव में पोस्टल बैलेट के जरिये अभी तक 47004 मतदान कार्मिक, पुलिस कर्मी और आवश्यक सेवाओं वाले कर्मी भी मतदान कर चुके हैं। प्रदेश में चुनावी ड्यूटी पर लगे 54996 सरकारी कर्मियों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। इनमें से अभी तक 85.46 प्रतिशत कार्मिक मतदान कर चुके हैं। सरकारी कर्मचारियों के वोट भी मतगणना से पहले तक स्वीकार किए जाएंगे।