
दिल्ली: दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां देश के माहौल और आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर पीएम की सिक्योरिटी यूनिट ने लाल किले की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। यूनिट से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन और मिसाइलों को गिराने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन की तैनात की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एंटी एयरक्रॉफ्ट गन तैनात करने के लिए जगहों की पहचान कर ली गई है। चार लाल किले के अंदर और चार बाहर तैनात किए जाएंगे। और लालकिले की सुरक्षा में कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं। लालकिले के अगले वाले हिस्से की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 12 से ज्यादा कंटेनर तैनात किए जा रहे हैं। इन कंटेनर से तीन-तीन मंजिल की दीवार बनाई जाएगी। ताकि लालकिले की आगे की मूवमेंट सुरक्षा घेरे में रहे। इसके अलावा रूट की समीक्षा की जा रही है।
इको टूरिज्म हब बनेगा UP, योगी सरकार शुरू कर रही है ‘ओडीओडी’ योजना
बता दें कि, इस बार भारत में निर्मित 2 हेलीकॉप्टर बेड़े में शामिल किए जा रहे हैं। जो प्रधानमंत्री का भाषण सुनने वाले लोगों पर फूल बरसाएंगे। और भारत में बनी तोप से सलामी भी दी जाएगी। इसके अलावा लालकिले की शोभा बढ़ाने के लिए 2 कृत्रिम हाथी रखे जाएंगे। ये मूवमेंट भी करेंगे और सूड़ भी हिलाएंगे।