
गंड़ासी और तलवारों से किया लगातार वार, मौके पर हुई मौत
तलवार और डंडे से करीब 40 से ज्यादा बार किया वार
पंचकूला के माजरी चौक बस स्टॉप पर 12 से अधिक लोगों एक इंसान पर किया बुरी तरह से हमला। बता दें उन आरोपियों ने गंड़ासी और तलवारों से वार कर युवक रिंकू उर्फ हरविंदर की हत्या कर दी। सेक्टर-7 थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गंड़ासी और तलवारों से किया लगातार वार, मौके पर हुई मौत |
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/another-farmer-died-due-to-agricultural-law-read-full-news/
गंड़ासी और तलवारों से किया लगातार वार, मौके पर हुई मौत
गौरतलब पुलिस को दी गई शिकायत में रिंकू निवासी पावर फेस कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 ने बताया कि रविवार रात वह अपने दोस्त रिंकू और आनंद के साथ ममता इनक्लेव के सिमरन होटल जीरकपुर से खाना खाकर i10 कार में माजरी चौक पर आकर रुके। बता दें माजरी चौक बस स्टैंड के पास वे कार में बैठे थे। रात साढ़े 11 बजे रिंकू की कार के पास दो गाड़ियां और मोटरसाइकिल आकर रुकीं। गाड़ी और मोटरसाइकिल पर करीब 12 लोग सवार थे। सभी लोगों ने उनकी कार को घेर लिया।
कार को घेरने के बाद आरोपियों ने रिंकू पर गंड़ासी, तलवार और डंडे से हमला कर दिया। साथ ही हमले में वह और आंनद भी घायल हो गए। दोनों भागकर खड़क मंगोली कॉलोनी में घुस गए। इस दौरान रिंकू पर आरोपियों ने गंड़ासी, तलवार और डंडे से करीब 40 से ज्यादा बार वार किया।
बता दें हमले से रिंकू की मौके पर मौत हो गई थी। मौत के 15 मिनट बाद उसके दोस्त खड़क मंगोली से वापस आए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिस कारण वह मौके पर पहुंची। सेक्टर-7 थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।