
‘नंदी’ बनी बाइक, सड़क पर सवार होकर आए ‘शिवजी’, VIDEO देख लोग भी रह गए दंग
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे।
Socialmedia Desk: इस समय सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में लोग शिव भक्ति में डूबे रहते हैं. इस भक्ति से जुड़े तरह-तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे।
आप जानते ही होंगे कि नंदी को भगवान शंकर की सवारी माना जाता है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. भगवान शिव के वेश में एक व्यक्ति ने जुगाड़े से दोपहिया ‘नंदी’ बनाया है और इसे सड़क पर सवारी करते हुए देखा जा सकता है।
नंदी और मोटर बाइक के फ्यूजन से तैयार वाहन पर सवार नर के मन में नारायण की कल्पना कैसी होगी? जनता जैसा जीती है, उसी के आसपास ईश्वर की कल्पना करती है।
आहतातुर भावनाएं इसे कहां समझ सकती हैं! pic.twitter.com/vYmjj5pnrB
— Sandeep Singh 🇮🇳 (@KaunSandeep) July 25, 2022
इसके साथ ही उन्होंने बाइक पर देश का झंडा भी लगाया है। आपने बहुत से लोगों को भगवान की भक्ति में नाचते और नाचते हुए देखा होगा, लेकिन इतनी भक्ति और जुगाड़ वाली ‘शक्ति’ शायद ही आपने देखी हो।