
TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: बाबा रामदेव ने किया पतंजलि भवन का शिलान्यास
शिविर पिंडरा तहसील के बरजीगांव में आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में
वाराणसी: वाराणसी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। योग गुरु बाबा रामदेव का एक दिवसीय योग शिविर पिंडरा तहसील के बरजीगांव में आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शिविर में पहुंचे।

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जो नियमित योग करता है वह जीवन में शिखर पर रहता है। योग साधारण चीज नहीं है। इसमें सारे तत्व समाहित हैं। व्यक्ति को विकल्प रहित संकल्प लेना चाहिए। जीवन एक शास्त्र है। संगीत है। योग है। बाबा रामदेव रविवार सुबह पिंडरा क्षेत्र के बरजी नयेपुर स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय योग में लोगों को निरोग रहने के मंत्र दे रहे थे। योगगुरु ने कपालभाति, भस्त्रिका, पद्मासन, भ्रामरी, उज्जाई समेत योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस दौरान भजन और गीतों पर योगभ्यास का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय के विशेष रूप से प्रशिक्षित छात्रों ने संगीतमय धुन पर योग की विधियों का प्रदर्शन किया|
बाबा रामदेव ने पतंजलि योग भवन का शिलान्यास किया और आम जनता को योग की बारीकियां और प्राणायाम के बारे में प्रशिक्षित किया। पूरी तरह से निःशुल्क एक दिवसीय योग शिविर सुबह पांच से करीब 10 बजे तक चला। शिविर में योग प्रेमियों का रेला उमड़ा। बाबा रामदेव के मंच पर पहुंचते ही जोरदार नारों से उनका स्वागत हुआ।