TrendingUttar Pradesh

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने के काम करेगी ‘टीम यूपी’- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में बीते पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार सक्रिय मोड में हैं। सोमवार को उन्‍होंने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं, सेवाओं की उपलब्धता के लिए ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। अब तक 43 मेलों का आयोजन हो चुका है, जहां एक करोड़ से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। बीते रविवार को करीब 1.21 लाख लोगों ने आरोग्य मेले का लाभ उठाया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में बीते पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के श्रेष्ठतम गंतव्य के रूप में राष्ट्रीय पटल पर उभर कर आया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राष्ट्रीय रैंकिंग में 2017 तक 14वें स्थान पर रहने वाला उत्तर प्रदेश आज द्वितीय पायदान पर है। अब प्रदेश को प्रथम स्थान पर आने के लिए “टीम यूपी” को काम करना होगा।

पंजाब: अंगद सिंह ने की घर वापसी, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दिलाई पार्टी की सदस्य्ता

उन्‍होंने कहा कि पिछले यूपी इन्वेस्टर समिट में 4.68 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले थे। इनमें से 03 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव आज धरातल पर साकार हो रहे हैं। आगामी जून माह में प्रदेश के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

यूपी: खुशखबरी, मुख्यमंत्री मुफ्त कोचिंग योजना के आनलाइन आवेदन 15 तक

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओर से सभी जरूरी सहयोग दिए जाएं। स्थापना संबंधी नियमों/अर्हताओं को यथासंभव सरल भी किया गया है। ऐसे प्रस्तावों को कतई लंबित न रखें। नवस्थापित मां शाकुम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ तथा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में पूर्णकालिक कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी की तत्काल नियुक्ति की जाए। इनके कार्यपरिषद/विद्यापरिषद व अन्य निकायों के गठन का कार्य यथाशीघ्र कराया जाए।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: