
TrendingUttar Pradesh
बसपा सांसद की मांग पर जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात
मानक के अनुरूप जमीन की तलाश की जा रही थी। मानक के हिसाब से शहर के 8 किलोमीटर की
जौनपुर: शिक्षा के स्तर को मजबूत करने और बढ़ावा देने लिए जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने जा रही है। जिसके लिए पांच एकड़ जमीन भी हस्तांतरित की जा चुकी है। केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी। केंद्रीय विद्यालय का निर्माण सिद्दीकपुर में किया जाएगा। बता दें कि, केवी की मांग बसपा सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से पत्र लिखकर की थी।
केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए मानक के अनुरूप जमीन की तलाश की जा रही थी। मानक के हिसाब से शहर के 8 किलोमीटर की परिधि के अंदर ही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जा सकती है। ऐसे में सिद्दीकपुर में विद्यालय के लिए जमीन की तलाश पूरी हो चुकी है। जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।